यह आर्टिकल आपको उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रही एक परिवार एक पहचान अथार्त Family ID Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगा। यह योजना क्या है, इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें तथा कोंन कोंन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। सभी जानकारी संछिप्त में दी हुयी है।
इस योजना से जुड़े सवालो तथा अन्य इनफार्मेशन के लिए आप हमसे टेलीग्राम पर चाट कर सकते है। राशन कार्ड की जरूरत नहीं
Family ID Yojana क्या है।
उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा हाल में Family ID Yojana चलायी जा रही है जिसका मुख्य उदेश्य राज्य की सभी फैमिली को एक विशिष्ट पहचान देने की है जिसके द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही कोई भी स्कीम का फायदा डायरेक्ट परिवार को मिले तथा आने वाले समयों में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान कर सके।
परिवार आईडी योजना को लागू करके सरकार सभी फॅमिली तथा फैमिली में काम कर रहे लोगो का इनफार्मेशन कलेक्ट कर रही है जिससे वे राज्य में सभी फॅमिली की एक डेटाबेस तैयार कर ले जिसका उपयोग राज्य में प्रत्येक घरों को योजना तथा नौकरी का डायरेक्ट लाभ के द्वारा किया जा सके।
यह योजना उन परिवारों के लिए है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है अथार्त वे परिवार सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है। सरकार ऐसे परिवारों का Family ID Yojana के तहत रजिस्ट्रशन करके उन्हें 12 अंको का यूनिक Family ID Number दे रही है। ताकि इस Family ID से वे परिवार सरकार के सभी योजना का आसानी से लाभ उठा सके।
हाल में उत्तरप्रदेश राज्य में 3.6 करोड़ परिवार राशन कार्ड के द्वारा सरकार के पोर्टल के द्वारा जुड़े हुए है ऐसे परिवारों का राशन कार्ड नंबर ही उनका फैमिली आईडी है। वही सरकार ने अभी तक 1 लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारक परिवारों को Family ID Yojana के तहत जोड़ चुकी है।
जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वे परिवार अवशय इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले क्युकी इस योजना से आपका परिवार सरकार के पोर्टल के साथ जुड़ जाता है जिससे सरकार की सभी योजना के लाभ उठाने के लिए आप योग्य हो जाएंगे वही सबसे महत्वपूर्ण यह है की अगर भविष्य में कोई आपदा आयी जैसे की कोरोना महामारी वगेरे, में सरकार द्वारा मिल लाभ का फायदा आप आसानी से उठा पाएंगे।
Family ID Yojana में रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
ऐसे परिवार जो राशन कार्ड धारक नहीं है वो Family ID Yojana में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://familyid.up.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके अलावा जो लोग ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है वे लोग अपने क्षेत्र के नजदीकी CSC सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
इस योजना में रजिस्ट्रेशन जे जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आप निचे बताये मैन्युअल को पढ़ सकते है अथवा आप हमसे डायरेक्ट टेलीग्राम पर चैट कर सकते है।
Family ID Yojana में रजिस्ट्रेशन करने के लिए किस Documents की जरुरत पड़ेगी।
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपके परिवार के सभी सदस्य का Aadhar Card की जरूरत पड़ेगी। ध्यान रखे की आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए क्युकी आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को देख सकते है।
Aadhar Kard को मोबाइल नंबर के साथ कैसे लिंक करें।
Family ID कैसे चेक करें।
परिवार की Family ID चेक करने के आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://familyid.up.gov.in/portal/index.html पर जाकर पानी फैमिली आईडी अथवा एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।
Family ID Yojana के रजिस्ट्रेशन अथवा इनफार्मेशन से जुडी किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर मैसेज कर सकते है।
Also Read: महतारी वंदन योजना क्या है।