APAAR ID Card क्या है, Online Registration करने की पूरी प्रक्रिया

APAAR ID Card : जिस प्रकार सभी लोगो का आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है उसी प्रकार केंद्र सरकार ने स्कुली बच्चो के लिए APAAR ID कार्ड एक महवत्पूर्ण डॉक्यूमेंट है।

शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने पूरे भारत में स्कूली छात्रों के लिए विशिष्ट आईडी नंबर बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार APAAR ID कार्ड लॉन्च किया है।

APAAR ID कार्ड क्या है ? | What is APAAR ID Card ?

APAAR ID कार्ड का पूरा नाम “Automated Permanent Academic Account Registry” है। यह कार्ड एक प्रकार का डिजिटल आईडी कार्ड है। इस कार्ड को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।

सरकार के द्वारा छात्रों को इस कार्ड के जरिये 12 अंको का एक नंबर दिया जाता है। जिसे अपार आईडी कार्ड नंबर कहते है। यह नंबर छात्र का आइडेंटिफिकेशन नंबर भी होता है।

यह कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक जानकारी, उपलब्धियां तथा सभी डिग्री को एकत्रित करना है। एकत्रित करने के बाद जब भी किसी स्टूडेंट या अन्य किसी व्यक्ति को कोई भी जानकारी लेना हो तो इस कार्ड की मदद से आसानी से ले सकता है।

जिस प्रकार आधार कार्ड नंबर कभी नहीं बदलता उसी प्रकार अपार आईडी कार्ड नंबर भी कभी नहीं बदलता।

इस कार्ड की मदद से स्टूडेंट्स की शिक्षा से जुडी हुई सभी जानकारी को ट्रैक किया जा सकता है। इस कार्ड के रजिस्ट्रेशन के समय इस कार्ड को छात्र के आधार कार्ड से भी जोड़ा जा रहा है।

और पढ़े : Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

APAAR ID रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | APAAR ID Registration Online

APAAR ID कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र के पास वैलिड आधार कार्ड होना आवश्यक है। अपार आईडी कार्ड बनाने से पहले छात्र को Digilocker में अकाउंट बनाना आवश्यक है। Digilocker की जरुरत E-KYC करते समय लगेगा।

APAAR ID कार्ड के रजिस्ट्रेशन के स्टेप निम्नानुसार है।

  1. सबसे पहले छात्र को सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ पर जाना है।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद “My Account” पर क्लिक करना है उसके बाद “Student” का विकल्प सेलेक्ट करना है।
  3. Student विकल्प सेलेक्ट करने के बाद छात्र को Digilocker अकाउंट बनाने के लिए “Sign up” पर क्लिक करके मोबाइल नंबर, पता और आधार कार्ड की डिटेल डालना होगा।
  4. लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड का उपयोग करके Digilocker अकाउंट को लॉगिन करना है।
  5. इसके बाद Digilocker KYC वेरिफिकेशन के लिए ABC के साथ आधार कार्ड डिटेल शेयर करने को लेकर आपकी सहमति मांगेगा। ‘I agree’ को सेलेक्ट करें।
  6. शैक्षणिक डिटेल्स डालना है जैसे की स्कूल का नाम, कॉलेज का नाम, कक्षा और पढाई के कोर्स का नाम इत्यादि।
  7. फॉर्म को सबमिट करे। इसके बाद छात्र का APAAR ID कार्ड जेनेरेट हो जायेगा।

APAAR ID कार्ड डाउनलोड | APAAR ID Card Download

यदि आपने अपार आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर लिया और आपको यह कार्ड डाउनलोड करना है तो नीचे बताये अनुसार डाउनलोड कर सकते हो।

  1. Academic Bank of Credit ( ABC Bank ) वेबसाइट में लॉगिन करे।
  2. डेशबोर्ड पर आपको APAAR ID Download का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर APAAR ID कार्ड दिखाई देगा।
  4. डाउनलोड अथवा प्रिंट पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करने के बाद APAAR ID कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

और पढ़े : एक परिवार एक पहचान – Family ID Yojana Registration Online

APAAR ID कार्ड के फायदे | Benefit Of APAAR ID Card

APAAR ID कार्ड छात्र को निचे बताये गए अनुसार फायदेमंद है।

  • APAAR ID कार्ड में स्टूडेंट्स को 12 अंको का यूनिक नंबर दिया जाता है जिसके आधार पर स्टूडेंट्स के शैक्षणिक प्रोग्रेस और उपलब्धियों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
  • अपार आईडी कार्ड स्टूडेंट्स के शैक्षणिक जानकारी जैसे की रिजल्ट, डिग्री, हेल्थ कार्ड, रिपोर्ट कार्ड, सभी अचीवमेंट इत्यादि को एक ही जगह पर स्टोर करेगा।
  • छात्र अपार आईडी कार्ड की मदद से सरकार की सभी सरकारी योजना का लाभ आसानी से ले सकते है।
  • अपार आईडी कार्ड से किसी छात्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें छात्र का नाम, पता, जन्म, लिंग, फोटो, खेल गतिविधियां, एजुकेशनल लोन, स्कॉलरशिप, पुरस्कार आदि जैसी जानकारियां शामिल हैं।
  • जब कोई स्टूडेंट एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर लेगा तब अपार आईडी कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट की सभी जानकारी आसानी से ले सकते है वो भी कम समय में। अपार आईडी की वजह से समय को बचाया जा सकता है।
  • अपार आईडी कार्ड की मदद से स्टूडेंट की सभी मार्कशीट, उपलब्धिया, लिविंग सर्टिफिकेट तथा अन्य छात्र क्रेडिट जैसे सभी जानकारी को डिजिटल रूप में एक जगह रख सकते है।
  • अपार आईडी कार्ड यह पढाई छोड़ने वाले स्टूडेंट पर नजर रखने में मदद करेगा। इस कार्ड की मदद से पढाई छोड़ने वाले स्टूडेंट को मोटिवेशन देकर उससे फिर से पढाई करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है।

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल के माध्यम से आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमको कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपको सवालों का जवाब आसानी से दे सके। अगर आपको आर्टिकल अच्छे लगे तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे।

यह भी जरूर पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top